tft display vs amoled in hindi manufacturer

आजकल बाज़ार में कई प्रकार के डिस्प्ले मौजूद हैं, जिस वजह से कुछ लोग कन्फ्यूजन में होते है कि किस प्रकार का Display वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए, इन Displays का उपयोग बहुत से प्रोडक्ट्स में किया जाता है जैसे कि कंप्यूटर, मोबाइल स्मार्ट वाच आदि आदि.

AMOLED, OLED का ही Advanced Version है जिसका फुल-फॉर्म है Active Matrix Organic Light Emitting Diode. दोनों एक ही Machenism पर काम करते हैं इन Dispalys में Backlight नहीं होती इसके हर Pixels में खुद का एक Transister लगा होता है जिसकी वजह से Display के जिन जगहों पर Colours की जरुरत होती, Pixels वहीं की Light को ON करते है,

AMOLED डिस्प्ले मे रंग वास्तविक तो नहीं मिलते लेकिन थोड़ा Vibrant और Over Saturated Colour रहता है जो हमारे इंसानी आंखो को अत्यधिक प्रिय लगते है. ये Display बहुत ही लचीली होती है अतः जल्दी टूटती नहीं और कभी टूट गयी तो बनवाना थोड़ा महंगा पड़ जाता है।

OLED डिस्प्ले उपर के 3 Displays से अच्छे रंग दिखाता है इस वजह से कुछ महंगा है, OLED Display थोडा पतला होने के साथ साथ इसका View Angle भी अच्छा होता है,

पिछले कुछ वर्षों तक सारे Display, LCD टेक्नोलॉजी पर काम करते थे लेकिन इसका Machenism थोड़ा अलग है OLED में आपको कोई भी Backlight नहीं मिलती है जिसके कारण हल्का ओर पतला मिल जाता है।

किसी भी प्रकार के Display में इन तीन चीज़ों का होना अति आवश्यक होता है पहला - डिस्प्ले को रोशनी देने के लिए एक लाईट जिससे Display को देखा जा सके, दूसरा - कलर्स,आपको डिस्प्ले में रंग दिखाइ देगी अगर रंग ही नहीं होंगे तो पूरा डिस्प्ले सफेद दिखेगा या काला, अतः डिस्प्ले में रंगों का होना बहुत जरूरी है.

Tft display (Thin Film Transister) होता है इसको LCD Display का नया वर्शन माना जाता है क्योंकि TFT डिस्प्ले दुसरे Displays के मुकाबले सस्ता मिलता है और इसकी मोटाई भी कुछ ज्यादा होने के वजह से मोबाईल के आकर में भी फर्क आ जाता है अतःइस डिस्प्ले का इस्तेमाल पहले के Smartphones और आजकल के सस्ते Mobiles में किया जाता है,

चूंकि यह डिस्प्ले थोडा सस्ते में मिल जाता है अतः इसमें कुछ खामियां भी है रंगों और क्वालिटी के हिसाब से, अगर जब कभी आप नया फ़ोन लेने जाएँ तो ये सुनिश्चित कर लें कि मोबाइल tft डिस्प्ले वाला ना हो, क्योकि इसमें आपको थोड़ा फीका और विडियो का अनुभव ठीक से नहीं ले पाएंगे, साथ ही ये डिस्प्ले जल्दी टूट जाता है।

आईपीएस एलसीडी ये एलसीडी का ही एक रूप है इसमें भी वही टेक्नोलॉजी काम करती है जो एलसीडी डिस्प्ले में करती थी, यह डिस्प्ले आज के इस दौर में Trend में है क्योंकि ये AMOLED display के मुकाबले सस्ते और रंगों को बहुत Natural दिखाते है,

जबकि AMOLED डिस्प्ले मे Colours ज्यादा बूस्टेड और Over Saturated रहता है अगर आप भी अपने मोबाइल में एक्यूरेट कलर्स देखना चाहते है तो आपको IPS LCD Display के साथ ही जाइये.

इस Display में भी एक Backlight होता है जिसके कारण सूर्य की तेज किरणों में भी इस Display को बिना किसी दिक्कत के क्लियर देख पाएंगे, और View Angle को बढ़ाया गया है अर्थात आप जब Smartphone को कुछ Tilt भी करते है तो ठीक से देख पायेंगे,

यह Display भी AMOLED के मुकाबले सस्ती ओर TFT Display से महंगा मिल जाता है और AMOLED से कुछ कम ओर TFT से थोड़ा मोटा रहता है जिसके कारण Smartphones भी थोड़े भारी हो जाते है.

इस डिस्प्ले का Down Point ये है कि ये Backlight Technology पर काम करता है जिससे Battery भी ज्यादा खर्च होती है ओर Black Colour को Black के बजाए थोड़ा Grey Colour में दिखाता है।

बहुत से डिस्प्ले के बारे में जानने के बाद भी बहुत से लोग इसी Confusion में होंगे कि कौन सी Types of mobile display screen वाला मोबाइल लें, अगर आपके दिमाग में ये सवाल है तो फ़िक्र मत कीजिये हम आपको आपके Use के According सही डिस्प्ले की जानकारी देंगे,

अगर 3000-4000Rs.के अंदरथोड़े सस्ते मोबाइल चाहिए तो आप tft डिस्प्ले ही लें क्योंकि इस Price में किसी और Display का विकल्प ही नहीं है इसमें भी आपको अच्छा Experince मिलेगा,आपकी Budget 10K से उपर है तो आप IPS LCD का चुनाव करें क्योंकि इस कीमत में आपको AMOLED Display मुश्किल से ही मिल पाता है.

25K के उपर का बजट होगा तो AMOLED, Super AMOLED और Retina Display वाला Smartphone ले सकते है क्योंकि ये सभी Battery की खपत को कम करता है और Vibrant Colour दिखाता है जो इंसानी आंखो को अत्यधिक प्रिय लगते है ये सभी Display आंखो के लिए भी सेहतमंद होते है।

अब बारी आती है Display को सुरक्षित रखने की, एक अच्छी डिस्प्ले स्क्रीन वाला फोन ही काफी नहीं है हमें यह भी देख लेना चाहिए कि फोन में कौन सा Protector Glass लगा है, Market में आपको बहुत सारे Glass मिल जाएंगे लेकिन आज हम सिर्फ Gorilla GlassProtector ग्लास के बारे में जानकारी देंगे जो काफी कठोर ओर सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है.

इसका यूज़ सबसे पहले 2007 में iPhone में किया गया था, Gorilla Glass बनाने वाली Company Corning यहकभीनहीं बोलती की हमारे Glass में Scratch नहीं पड़ेगा ये जोग्लासहै वो काफी हद तक आपके Display में Scratch आने से बचाती है लेकिन एक भी Scratch ना आए ऐसा Possible नहीं है,

हमें उम्मीद है की आपको इस लेख Mobile Display Types - IPS, Retina, and AMOLED in Hindiसे काफी उपयोगी जानकारी मिली होगी. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें Comment में जरुर बताएं, साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे Social साइट्स और दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें

tft display vs amoled in hindi manufacturer

आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में आप कितना जानते हैं? डिस्प्ले के नाम जैसे कि AMOLED, OLED, LCD, TFT के बारे में आप कितना विस्तार से जानते हैं? इनके नाम बहुत छोटे हैं, लेकिन इनमें से कौन-सा बेहतर है, किस रिफ्रेश रेट के साथ आता है, रेज़ॉल्यूशन कितना है इन सब सवालों को जानकर यदि आप अपने लिए स्मार्टफोन चुनना चाहते हैं तो आपके इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे यहाँ।

पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी बेहतर हुई हैं। लेकिन प्रत्येक स्मार्टफोन डिस्प्ले के साथ जो शार्ट-फॉर्म एक संक्षिप्त नाम जुड़ता है, जैसे कि AMOLED, LCD, इत्यादि वो केवल नाम नहीं बल्कि अपने आप में एक तकनीक है। स्मार्टफोन पर लगे पैनल AMOLED, OLED, LED, LCD, IPS, TFT, LTPS, इत्यादि होते हैं। ये सभी पूर्णत: अलग होते हैं।

पहले ही इतने टाइप के पैनल मौजूद हैं, ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता द्वारा फैंसी नामों का इस्तेमाल जैसे कि Apple द्वारा Super Retina XDR और Samsung द्वारा Dynamic AMOLED ग्राहकों के बीच भ्रम या असमंजस को और बढ़ा देता है।

डिस्प्ले के टाइप तो बहुत सारे हैं जैसे कि TFT, LTPS, AMOLED, OLED, IPS, LCD इत्यादि। लेकिन इन दिनों TFT, LTPS जैसी डिस्प्ले काफी कम हो गयीं हैं। किफ़ायती दामों पर और मिड-रेंज में आने वाले फोनों में आपको IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। लेकिन इन सबका विस्तार से समझें, तो मतलब क्या है ?

अगर संक्षिप्त रूप से और आसान भाषा में समझें तो दो तरह की टेक्नोलॉजी- एलसीडी (LCD) और ओलेड (OLED) बाज़ार में आ रहीं हैं। प्रत्येक में कुछ विभिन्न प्रकार और जनरेशन हैं जो बाकी के स्क्रीन टाइप शार्ट फॉर्म को बनाती हैं। इसी तरह टेलीविज़न की दुनिया में भी अलग स्क्रीन टाइप उपलब्ध हैं जैसे कि LED, QLED, miniLED – ये सब दरसअल एलसीडी (LCD) तकनीक के ही अलग अलग रूप हैं जिनमें थोड़ी विविधताएं हैं।

LCD का मतलब या फुल फॉर्म है लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)। इसमें लिक्विड क्रिस्टल्स की एक श्रंखला दी जाती है जिसके पीछे एक बैकलाइट होती है। इस डिस्प्ले टाइप का हर जगह आसानी से उपलब्ध होना और कम दामों में इसका निर्माण इसे स्मार्टफोनों के लिए एक प्रचलित विकल्प या पसंद बनाता है।

स्मार्टफोनों में आपको दोनों डिस्प्ले TFT और IPS मिलती हैं। TFT का फुल फॉर्म है – Thin Film Transistor, जो LCD का ही एक बेहतर या एडवांस्ड वर्ज़न है, जो एक एक्टिव मैट्रिक्स (active matrix) का इस्तेमाल करता है। active matrix का अर्थ है कि प्रत्येक पिक्सेल एक अलग ट्रांजिस्टर और कपैसिटर से जुड़ा होता है।

TFT डिस्प्ले का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसके प्रोडक्शन में तुलनात्मक कम खर्च होता है और इसमें असल LCD के मुकाबले ज्यादा कॉन्ट्रास्ट मिलता है। वहीं TFT LCD में नुकसान ये है कि इन्हें रेगुलर LCD प्रकारों के मुकबाले ज्यादा एनर्जी यानि बैटरी चाहिए, इनके व्यूिंग एंगल और रंग भी इतने अच्छे नहीं होते। इन्हीं सब कारणों से बाकी डिस्प्ले विकल्पों की गिरती कीमतों के कारण अब TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल स्मार्टफोनों में नहीं किया जाता।

TFT(Thin Film Transistor) – ये भी LCD डिस्प्ले का ही एक प्रकार है जिसमें नीचे एक पतली सेमीकंडक्टर की परत होती है जो हर एक पिक्सल पर रंगों को नियंत्रित करने का काम करता है। इसका और AMOLED में आने वाले AM यानि कि active matrix का काम लगभग एक ही है।

LTPS(Low Temperature PolySilicon) – ये भी Si (amorphous silicon) तकनीक पर आधारित TFT का ही वैरिएंट है जिसमें आपको हाई रेज़ॉल्यूशन मिलता है और ऊर्जा यानि कि पॉवर साधारणत: TFT से कम लेता है।

IGZO(Indium Gallium Zinc Oxide) – ये भी एक सेमिकंडक्टर मैटेरियल है जो डिस्प्ले के नीचे लगी फिल्म में इस्तेमाल होता है और आजकल a semiconductor material used in TFT films, which also allows higher resolutions and lower power consumption, and sees action in different types of LCD screens (TN, IPS, VA) and OLED displays

LTPO( Low Temperature Polycrystaline Oxide) – इस टेक्नोलॉजी को Apple ने डेवेलप किया है और इसे वर्तमान समय में OLED और LCD दोनों तरह की स्क्रीन में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें LTPS और IGZO दोनों तकनीकों का इस्तेमाल मिलाकर किया जाता है और नतीजा होता है – डिस्प्ले द्वारा पॉवर का कम इस्तेमाल। ये Apple Watch 4 और Galaxy S21 Ultra में आयी है।

IPS तकनीक को In-Plane Switching तकनीक कहते हैं। IPS टेक्नोलॉजी ने सबसे पहले आयी LCD डिस्प्ले में आने वाली समस्या को दूर किया जिसमें TN तकनीक का इस्तेमाल होता था और इसमें साइड से देखने पर रंग बहुत ख़राब नज़र आते थे। ये कमी ज़्यादातर सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेटों में नज़र आया करती थी।

PLS (Plane to Line Switching) – PLS और IPS के नाम या उनके फुल फॉर्म लगभग एक ही जैसे लगते हैं। लेकिन इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है क्योंकि इनका मुख्य कार्य भी एक समान ही है। PLS टेक्नोलॉजी को Samsung Display द्वारा बनाया गया है और IPS डिस्प्ले की ही तरह इसकी विशेषता भी डिस्प्ले पर अच्छे रंग दर्शाना और बेहतर व्यूइंग एंगल दिखाना ही हैं। लेकिन इसमें OLED और LCD/VA डिस्प्ले के मुकाबले कॉन्ट्रास्ट थोड़ा कम है।

Samsung Display का कहना है कि PLS पैनलों के उत्पादन में लागत कम लगती है, ब्राइटनेस लेवल अच्छा मिलता है और प्रतियोगी कंपनी LG Display के IPS पैनलों के मुकाबले व्यूइंग एंगल भी काफी अच्छे मिलते हैं। अंतत: PLS पैनल का उपयोग किया जाए या IPS पैनल का इस्तेमाल करें, ये पूरी तरह से स्मार्टफोन निर्माताओं पर निर्भर करता है।

AMOLED की फुल फॉर्म – एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड (Active Matrix Organic Light-Emitting Diode) है। हालांकि ये सुनने में बहुत मुश्किल नाम लग रहा होगा, लेकिन ये है नहीं। हम पहले ही TFT LCD टेक्नोलॉजी में एक्टिव मैट्रिक्स के बारे में पढ़ चुके हैं और अब रहा OLED, तो ये केवल एक पतली फिल्म वाली डिस्प्ले तकनीक है और कुछ नहीं।

और क्योंकि OLED डिस्प्ले में काले पिक्सल बंद हो जाते हैं, उनमें करंट नहीं आता, इसीलिए कॉन्ट्रास्ट लेवल भी LCD डिस्प्ले के मुकाबले ज्यादा मिलता है। AMOLED डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट तो ज़्यादा मिल जाता है, लेकिन वहीँ LCD डिस्प्ले को, AMOLED की तुलना में ज्यादा ब्राइट बनाया जा सकता है। क्योंकि ये एक ऑर्गेनिक मैटीरियल से बने होते हैं, एक लम्बे समय के इस्तेमाल के बाद इनकी ब्राइटनेस घटने लगती है जिससे कई बार स्क्रीन बर्न-इन जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं। हालाँकि ये समस्या पुराने स्मार्टफोनों में ज्यादा आती थी, अब ऐसा ना के बराबर होता है।

वहीँ इसकी अच्छी बात ये है कि AMOLED डिस्प्ले LCD के मुकाबले पतली होती हैं क्योंकि इनमें अंदर बैकलिट की परत लगाने की ज़रुरत नहीं पड़ती और इन्हें फ्लेक्सिबल यानि कि लचीला भी बनाया जा सकता है।

OLED को- Organic Light Emitting Diode कहते हैं। एक OLED डिस्प्ले electroluminescent मैटीरियल की पतली शीट से बनी होती है, जिसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये अपनी रौशनी खुद पैदा करते हैं और इन्हें बैकलाइट की ज़रुरत नहीं पड़ती, जिससे ऊर्जा या बिजली की ज़रुरत कम पड़ती है। यही OLED स्क्रीन जब स्मार्टफोन या टीवी के लिए उपयोग होती है तो इसे ज़्यादातर AMOLED डिस्प्ले के नाम से जाना जाता है।

जैसे कि हमने पहले भी बताया AMOLED में AM एक्टिव मैट्रिक्स (Active Matrix) के लिए इस्तेमाल होता है। हालाँकि ये पैसिव मैट्रिक्स (Passive Matrix) OLED से अलग होता है जिसे p-OLED कहा जाता है। ये स्मार्टफोनों में थोड़ा कम प्रचलित है।

वहीं Super AMOLED, दक्षिणी कोरियाई कंपनी Samsung द्वारा दिया गया है एक नाम है जो अब कंपनी के मिड-रेंज से प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोनों में देखने को मिलता है। IPS LCD की ही तरह, Super AMOLED डिस्प्ले में साधारण AMOLED डिस्प्ले पर टच रिस्पांस लेयर को जोड़कर एक किया जाता है, इसमें अलग से एक परत नहीं लगाई जाती। और इसका नतीजा ये होता है कि Super AMOLED स्क्रीन सूरज की रौशनी या आउटडोर में AMOLED के मुकाबले बेहतर नज़र आती हैं और साथ ही ये पावर भी कम लेती हैं।

जैसे कि Samsung ने इस स्मार्टफोन डिस्प्ले टाइप का नाम -Super AMOLED रखा है। साधारण भाषा में ये AMOLED स्क्रीन का सुधार किया गया या कहें कि बेहतर वर्ज़न है। और ये केवल मार्केटिंग के लिए मारने वाली डींगें नहीं हैं, बल्कि कई उत्पादों की समीक्षा (review) करने बाद, तथ्य यही है कि Samsung की डिस्प्ले बाज़ार में सबसे उत्तम श्रेणी में आती हैं।

वहीँ इसकी तकनीक में किये गए सबसे नए विकास या सुधार को कंपनी ने Dynamic AMOLED का नाम दे दिया। . हालांकि Samsung ने इसके बारे में कभी विस्तार से नहीं बताया है लेकिन इतना साफ़ कर दिया है कि इस तरह की डिस्प्ले में HDR10+ सर्टिफिकेशन शामिल होता है जिसके साथ आपको स्क्रीन पर रंगों और कॉन्ट्रास्ट की एक वाइड रेंज मिलती है। साथ ही इसमें ब्लू लाइट कम होती जिससे ये डिस्प्ले आँखों के लिए ज्यादा आरामदायक हो।

ठीक इसी तरह OnePlus ने भी हाई-एंड स्मार्टफोनों के लिए नाम रखा है – Fluid AMOLED, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट ही इसकी ख़ास बात है, इसमें कोई और अंतर नहीं होता। उदाहरण के लिए – डिस्प्ले अगर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी तो उसमें आपको और ज्यादा स्मूथ एनीमेशन मिलेगा।

पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो, 2010 में iPhone 4 के लॉन्च के समय Apple का मुख्य आकर्षण यही था। इस स्मार्टफोन डिस्प्ले में कंपनी ने LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया। इस LCD पैनल ((LED, TFT, और IPS) को हाई रेज़ॉल्यूशन (उस समय पर 960 X 640 पिक्सल्स) के साथ Retina Display का नाम दिया। इस फ़ोन में 3.5 इंच की डिस्प्ले थी।

उस समय पर Apple के मार्केटिंग डिपार्टमेंट ने Retina Display नाम इसलिए चुना क्योंकि कंपनी के अनुसार एक निश्चित दूरी से हमारी या किसी भी इंसान की आंखें अलग-अलग पिक्सल में फर्क नहीं कर पाती। iPhones के केस में, ये नाम तब इस्तेमाल होता था जब फ़ोन की डिस्प्ले पर 300 ppi (pixel per inch) से ज्यादा होती थी।

तब से, अन्य स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने भी यही तरीका अपनाया और हाई रेज़ॉल्यूशन वाले पैनलों को अपनाना शुरू कर दिया। जबकि iPhone 12 Mini में 476 dpi और Sony Xperia 1 में 643 dpi मिलती है।

जब सबने हाई रेज़ॉल्यूशन के साथ डिस्प्ले लेना आरम्भ कर दिया, फिर Apple ने खुद को भीड़ में अलग करने के लिए अपने प्रीमियम स्मार्टफोनों में इस्तेमाल होने वाली OLED डिस्प्ले को “Super Retina” का नाम दे दिया। ये डिस्प्ले iPhone X और उसके बाद आने वाले फोनों में आयी है। ये डिस्प्ले हाई कॉन्ट्रास्ट रेट और डिस्प्ले पर रंगों की सटीकता के लिए जानी जाती है, और ऐसी ही स्क्रीन Samsung के S-सीरीज़ के स्मार्टफोनों में भी आप देख सकते हैं।

इसके बाद कंपनी ने iPhone 11 Pro के साथ डिस्प्ले का नया नाम भी लॉन्च किया – “Super Retina XDR”। इसमें भी वही OLED पैनल का उपयोग किया गया है, लेकिन इसे पैनल का निर्माण Samsung Display या LG Display द्वारा हुआ है। इसमें आपको 2,000,000:1 रेश्यो के साथ और भी बेहतर कॉन्ट्रास्ट लेवल और 1200 nits की ब्राइटनेस मिलते हैं और ये ख़ासकर HDR कंटेंट के लिए अनुकूल हैं।

वहीं iPhone XR और iPhone 11 के ग्राहकों को भी खुश रखने के लिए कंपनी ने इनमें आने वाले LCD पैनल को “Liquid Retina” का नाम दे दिया। बाद में यही डिस्प्ले कंपनी स्टैण्डर्ड के अनुसार बेहतर रेज़ॉल्यूशन और सही रंगों के साथ iPad Pro और iPad Air मॉडल में भी आया।

अंतरराष्ट्रीय प्रणाली या सिस्टम में Nit या कैंडेला प्रति वर्ग मीटर (candela per square meter), जलने या निकलने वाली रौशनी की तीव्रता या गहनता (intensity) को मापने की यूनिट है। अधिकतर स्मार्टफोन, टैबलेट, मॉनिटर के बारे में जब हम बात करते हैं तो ये यूनिट बताती है कि डिस्प्ले कितना ब्राइट है। इसकी वैल्यू जितनी ज्यादा होगा, डिस्प्ले पर पिछले से पड़ने वाली रौशनी की तीव्रता भी उतनी ही ज्यादा होगी।

टेलीविज़न की दुनिया में, miniLED के बारे में हम जान चुके हैं और ये फ़ीचर या तकनीक टीवी में हम देखते ही आ रहे हैं। इसमें बैकलाइट में लाइटिंग ज़ोन का नंबर बढ़ा दिया जाता है। लेकिन अब अफवाहों और कई ख़बरों के अनुसार स्मार्टफोनों और स्मार्टवॉच में भी कंपनियां microLED टेक्नोलॉजी जल्दी ही लेकर आ सकती हैं। ये टेक्नोलॉजी या पैनल LCD/LED से काफी अलग है क्योंकि ये OLED डिस्प्ले की तरह ही बारीकियों के साथ अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी देती है।

microLED डिस्प्ले में हर एक सब-पिक्सल में एक अलग रौशनी देने वाला डायोड होता है – अधिकतर ये एक लाल, हरे और नीले डायोड का एक सेट होता है जो एक डॉट के लिए होता है । माना जा रहा है कि microLED में इस बार किसी तरह की अजैविक (inorganic) मैटेरियल का इस्तेमाल होगा जैसे कि gallium nitride (GaN)।

खुद अपनी रौशनी छोड़ने वाला पिक्सल यानि कि self-emitting light जैसी तकनीक अपनाने के साथ, microLED डिस्प्ले में भी बैकलाइट की ज़रूरत नहीं होती। इसमें भी आपको OLED जैसे ही हाई कॉन्ट्रास्ट के साथ पिक्चर देखने को मिलेंगी और साथ ही इसमें ऑर्गेनिक डायोड की तरह स्क्रीन बर्न-इन जैसी समस्याओं का डर भी नहीं है।

साथ ही दूसरी चुनौती ये है कि इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए – Samsung की microLED TVs (146 इंच से 292 इंच) की कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ है, जो कि बहुत ही ज़्यादा है।

जैसे कि हमने पहले भी कहा, OLED या AMOLED डिस्प्ले में सबसे बड़ा फ़ायदा है कि हर पिक्सल खुद को रौशनी देने का कार्य संभालता है और इससे कंट्रास्ट लेवल बढ़ता है। साथ ही दूसरा फ़ायदा है ज़्यादा और सटीक काला रंग, जो कि डिस्प्ले पर देखते समय अच्छी पिक्चर क्वालिटी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही जिस समय स्क्रीन कोई गहरे (डार्क) रंग की तस्वीर दिखाती है तो ये ये ऊर्जा भी कम लेते हैं।

वहीँ इनकी ख़ामियों की बात करें तो, इनको बनाने में काफी ज़्यादा लागत लगती है और कॉम्पोनेन्ट की पूर्ती करने वाली कंपनियां भी सीमित ही हैं। इनमें Samsung Display, LG Display और तीसरे नंबर पर चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी BOE और कुछ एक जो OLED की मांग को पूरा करते हैं। जबकि LCD पैनल बनाने वाली काफी कम्पनियां हैं।

इसके अलावा एक और बात जो हम यहां जोड़ना चाहते हैं, समय के साथ OLED स्क्रीन के ऑर्गेनिक डायोड अपनी चमक या कहें कि योग्यता खो देते हैं और ये तब होता है जब एक ही तस्वीर ज्यादा समय तक डिस्प्ले होती है। इसे कपनियां “burn-in” का नाम देती हैं।

tft display vs amoled in hindi manufacturer

Searching for the best TFT LCD module manufacturers in India? Well, that is admittedly a daunting task. With the growing number of TFT LCD display suppliers and manufacturers, it’s truly hard to pick which ones are reputable and which ones are not.

STONE Technologies is a proud manufacturer of superior quality TFT LCD modules and LCD screens. The company also provides intelligent HMI solutions that perfectly fit in with its excellent hardware offerings.

There is also a downloadable design software called STONE Designer. This is a completely free GUI design software you can use to create responsive digital module-ready user interfaces.

STONE TFT LCD modules come with a microcontroller unit that has a 1GHz Cortex-A8 CPU. Such a module can easily be transformed into an HMI screen. Simple hexadecimal instructions can be used to control the module through the UART port. Furthermore, you can seamlessly develop STONE TFT LCD color user interface modules and add touch control, features to it.

You can also use a peripheral MCU to serially connect STONE’s HMI display via TTL. This way, your HMI display can supply event notifications and the peripheral MCU can then execute them. Moreover, this TTL-connected HMI display can further be linked to microcontrollers such as:

Becoming a reputable TFT LCD manufacturer is no piece of cake. It requires a company to pay attention to detail, have excellent manufacturing processes, the right TFT display technology, and a consumer’s mindset.

Hence, we’ve rounded up 7 famous and reputable Indian LCD module manufacturers. These companies all produce quality display and screen-related products such as:

Videocon Industries Ltd is a well-known Indian manufacturer of TFT display modules, color TVs, home appliances, and consumer electronics. Videocon is a large company based in Mumbai, India.

Videocon has several manufacturing plants across different countries. It also boasts of several brands under its name, including Videocon Telecom, DigiWorld, Next, and Planet M.

The company takes pride in being India’s pioneer in color TV production and retail. Before the advent of the TFT display module, Videocon has been the world’s third-largest picture tube (CRT) manufacturer.

Videocon is popular for its high-quality products. Videocon manufactures an LCD display screen for LCD TV sets. A lot of Indians trust Videocon’s television sets.

Videocon assembles and manufactures their TFT LCD module products in world-class factories. The company’s main factories are in India. However, they also have manufacturing plants in Mainland China, Mexico, Poland, and Italy.

All of Videocon’s TFT LCD display products passed strict quality control checks. Testing is done throughout the entire manufacturing and assembly process. Furthermore, quality checks are done from the raw materials phase until the products’ release.

Videocon’s TFT display screens and TVs are affordable of good quality. The company knows how to manufacture quality TV sets at pocket-friendly prices since it is a pioneer in the Indian color TV industry.

Videocon’s mobile phone range is equipped with the latest touch LCD display technology. Smartphones are assembled in the company’s TFT touch screen factory. Hence, customers are ensured of high-performance mobile phones with a crisp touch screen LCD display.

To sum it up, Videocon Industries Limited is a strong TFT LCD display manufacturer. The company’s quality manufacturing plants, good end-products, and affordable prices make it among the famous TF LCD manufacturers in India.

Teronix is an Indian electronics company based in New Delhi. It specializes in TV sets with LED and LCD screen module technology. The company also offers a range of smart mobiles and power banks.

Teronix has been in the electronics industry since 2017. But the company has proven that it has what it takes to be a reputable LCD manufacturer in India. Teronix has risen to popularity among Indian consumers because of the following qualities:

The company’s products are all high-quality and durable. Teronix sees to it that its range of smart LCD and LED TVs, along with their other products, reach their customers in good condition, and perform at their best all the time.

Teronix knows that good quality LCD module and other electronic parts are the cores of high-performance products. Hence, their assembly and product research units are stocked with the latest technology to produce the best possible products. Furthermore, Teronix’s research and assembly hubs are strategically located in Delhi.

Special teams are assigned to run quality control tests for all of Teronix’s products. Tests are done before and after launch to ensure that their LED TV range and power banks are all working well with no defects. Also, Teronix has a minimum quality test duration of 3 years.

BPL Limited is a recognized Indian leader in health care equipment and consumer electronics. The Bangalore-based company operates business groups which include:

The company started manufacturing televisions and telecom equipment in the 1980s. BPL joined forces with Japanese company Sanyo in 2006 to strengthen BPL’s consumer electronics brand, including TF-LCD display products and color televisions. The joint venture ended in 2007, leaving BPL to focus on its healthcare equipment sector.

1.  BPL takes pride in its superior-quality television sets. The TVs are made with combinations of TFT-LCD display and LED output. The products are manufactured by third-party TFT LCD suppliers. Then, the TV parts are assembled at a plant in Baddi, Himachal Pradesh.

2. BPL also takes the lead when it comes to medical display equipment. BPL uses different combinations of TFT display, VGA output, LED, and touch LCD display to manufacture the following devices:

3. The company upholds strict quality standards in all TFT LCD display products. This is achieved through quality tests at all stages of production and assembly. Even the third-party suppliers providing the raw materials for TFT-LCD modules are required to run through tests to ensure quality.

4. BPL is known to create innovative products ever since its heydays. This continues up to now, as BPL strives to improve market research to manufacture better televisions, consumer electronics, and healthcare equipment.

In a nutshell, BPL continues to be an industry leader in India’s consumer electronics and medical equipment industries. BPL provides households and health facilities with top-notch TFT-LCD display module sets used in televisions and health monitoring equipment. And in recent years, BPL has clearly shown no signs of slowing down.

Dixon Technologies Limited is a long-standing company providing consumer electronics, LED and LCD TVs, light fixtures, appliances, mobile phones, and CCTV systems. The company was founded in 1993 with its current headquarters in New Delhi and Uttar Pradesh.

Dixon’s creed is providing consumers with world-class products at affordable prices. Consequently, the company is among the top TFT LCD manufacturers in India because:

Dixon is proud to create its products in local factories. For instance, the company has an LCD display module factoryin Tirupati, Andhra Pradesh. Furthermore, the company also operates three facilities in Uttarakhand and three more in Noida, Uttar Pradesh.

Dixon is an Original Design Manufacturer (ODM) company. This means that the company takes its designs from its Research and Development Center. Eventually, Dixon turns them into original products that stand out on the market.

Reasonable prices also make Dixon’s LCD module products and TVs appealing to the public. Couple that with features that are on par with the world’s best TV sets. Dixon believes that quality shouldn’t be sacrificed at the expense of affordability.

In conclusion, Dixon Technologies (India) Limited is among India’s famous TFT LCD manufacturers simply because it provides original, feature-packed, high-quality, and pocket-friendly products to both tech companies and end-consumers.

Oriole Electronics is an electronics company based in Mumbai. It was established in 1972 and is among the famous long-standing TFT LCD manufacturers in India.

Oriole is an Original Equipment Manufacturer (OEM). Hence, the company produces high-quality products marketed under its name. However, product parts and components are sourced from reputable third-party suppliers.

Oriole’s strongest quality lies in its extensive experience in the TFT LCD and electronics industry. The company’s experience puts them at an edge against many younger industry competitors. All these thanks to several insights and expertise the company collected since 1972.

Furthermore, Oriole is dedicated to meeting its client’s needs as much as it can. The company partners with its customers throughout the product cycle, making sure that client inputs are incorporated into the products’ final design and functionality. This type of customer partnership uniquely reflects Oriole’s commitment to creating products that truly meet its customers’ various needs.

Another Oriole advantage is its in-house Research and Development team. Oriole’s R&D team conceptualizes products for its customers. They also formulate quality control guidelines that are strictly implemented during the production and testing phases. All these things are done to ensure the highest quality of Oriole’s TFT, LCD modules, and other product ranges.

Speaking of quality, Oriole is also ISO 9001:2008 certified. This credential ultimately proves the company’s utmost dedication to quality processes. Also, this ensures consistent operations of Oriole’s TFT LCD display factory network throughout India.

To wrap it all up, Oriole Electronics is indeed a quality display module manufacturer in India. Superior quality products, customized services, and affordable rates – all of these are testaments to Oriole’s good reputation.

RandServ proudly provides and even encourages custom manufacturing services. The company responds to unique client needs by creating LCD display modules and designs according to customer requirements. RandServ lets clients specify custom shapes, display sizes, and interactive touch support integration.

Another good point of RandServ is its superior-quality product range. The company may be new to the industry, but its products are made with world-class technology and attention to detail. RandServ’s electronic, TFT, LCD, and LED technologies make their end-products among the most long-lasting and robust electronic/digital products in the Indian market today.

Businesses across several industries tend to neglect ethical business practices. But not RandServ. The company takes pride in its clean business practices and integrity. Commitment to ethical standards enabled RandServ to steadily grow as a reputable LCD screen manufacturer.

In conclusion, RandServ Systems deserves a spot in our 7 famous TFT LCD manufacturers list mainly because of three things – cutting-edge LCD and digital products, customized client services, and high regard for ethical business practices.

Royal Display India is a reputable TFT display supplier and manufacturer based in Mumbai. Royal Display is relatively new, being in the business since 2003. But the company didn’t let their newness stop them from growing into a successful LCD display supplier and manufacturer.

A major factor that Royal Display holds in regard is value for money. The company keeps this in mind when creating and supplying display modules to their clients. Furthermore, Royal Display firmly believes that people need not shell out several bucks to get world-class quality products.

Another considerable advantage of Royal Display is its spacious manufacturing and warehousing units. Both are located in Maharashtra. The manufacturing unit boasts of specialized techniques used to produce modules for TFT, LCD, and OLED. Meanwhile, the warehouse unit is large enough to accommodate bulk orders from clients.

To wind this up, Royal Display is a young yet quality manufacturer for LCD modules and other related display screens in India. The company continues to grow with its plethora of quality display products coupled with many satisfied clients.

To conclude, Teronix is a young but reputable and promising LCD manufacturer in India. Lots of satisfied customers flock to them because of their dedication to high-quality products and top-notch manufacturing technologies.

To conclude this post, we’ve rounded up 7 Famous TFT LCD Manufacturers in India. Some of them are industry pioneers, while some are novices. However, we’re sure all these reputable companies will be a good source of products for all your display module needs.

STONE provides a full range of 3.5 inches to 15.1 inches of small and medium-size standard quasi TFT LCD module, LCD display, TFT display module, display industry, industrial LCD screen, under the sunlight visually highlight TFT LCD display, industrial custom TFT screen, TFT LCD screen-wide temperature, industrial TFT LCD screen, touch screen industry. The TFT LCD module is very suitable for industrial control equipment, medical instruments, POS system, electronic consumer products, vehicles, and other products.

tft display vs amoled in hindi manufacturer

आज कल के स्मार्टफोंस में हम गौर करें तो डिस्प्ले पर हो रहे काम को देखा जा सकता है। वर्तमान समय में डिस्प्ले की बात करें तो LCD और AMOLED के बीच एक बड़ा अंतर देखा जाता है और दोनों की कड़ी टक्कर रहती है।

स्मार्टफोन खरीदने से पहले हम सबसे ज़्यादा कैमरा, प्रोसेसर और मेमोरी आदि पर ध्यान देते हैं लेकिन जिस पार्ट के साथ हमें सबसे अधिक इंटरैक्ट करना होता है वो है डिवाइस की स्क्रीन, जिस पर कम्पनियां काफी मेहनत से काम कर रही हैं। आज कल के स्मार्टफोंस में हम गौर करें तो डिस्प्ले पर हो रहे काम को देखा जा सकता है। वर्तमान समय में डिस्प्ले की बात करें तो LCD और AMOLED के बीच एक बड़ा अंतर देखा जाता है और दोनों की कड़ी टक्कर रहती है।

IPS को मुख्य तौर पर रेगुलर TFT LCD की लिमिटेशन पर हावी होने के लिए तैयार किया गया था। TFT (thin-film transistor) डिस्प्ले स्लो रिस्पोंस टाइम देती थीं जो कि गेमर्स के लिए एक अच्छी क्वालिटी नहीं थी क्योंकि उन्हें फ़ास्ट रिस्पोंस टाइम्स चाहिए होता है। बाद में आम टचस्क्रीन यूज़र्स के सामने भी समान समस्या आने पर यह बड़ी समस्या बन गई।

TFT स्क्रीन्स के व्यूविंग एंगल तब तक ठीक थे जब तक आप स्क्रीन के ठीक सामने बैठे हैं जबकि स्मार्टफोंस या टैबलेट्स को TFT क्षमता से अधिक वाइड एंगल्स चाहिए होते हैं। इसके अलावा, IPS LCDs पर कलर रेप्लिकेशन और शार्पनेस TFT से तुलना में अधिक बेहतर थे। अगर आप साफ़ और ब्राइट वाइट पसंद करते हैं तो आपको IPS पैनल चुनना चाहिए।

AMOLED (Active Matrix Organic Light Emitting Diode) दरअसल OLED (organic light emitting diode) का एक अपग्रेड है। यह टेक्नोलॉजी कार्बनिक मिश्रण का इस्तेमाल करती है जिससे विद्युत् प्रवाह के संपर्क में आने पर यह प्रकाश उत्पन्न करती है। बहुत से मामलों में यह बैकलाइटिंग की ज़रूरत को कम कर के पॉवर कज़म्प्शन और बालक को कम करती है।

मॉडर्न AMOLED डिस्प्ले बेहतर व्यूविंग एंगल्स ऑफर करती हैं और IPS को पीछे छोड़ देती हैं। हालांकि, AMOLED के निर्माण में IPS की तुलना में अधिक लागत लगती है और इसे तैयार करना भी अधिक मुश्किल है।

AMOLED डिस्प्ले में हर डॉट की एक अपनी कलर लाइट है और इसलिए डिस्प्ले पर कलर और कंट्रास दिलचस्प रहता है। हालाँकि, कुछ लिमिटेशन के कारन AMOLED स्क्रीन्स डेलाइट में IPS डिस्प्ले की तरह विज़िबल नहीं होती हैं। AMOLED डॉट्स पैनल के कलर सेचुरेशन को कम करता है।

tft display vs amoled in hindi manufacturer

Thanks for the display technology development, we have a lot of display choices for our smartphones, media players, TVs, laptops, tablets, digital cameras, and other such gadgets. The most display technologies we hear are LCD, TFT, OLED, LED, QLED, QNED, MicroLED, Mini LED etc. The following, we will focus on two of the most popular display technologies in the market: TFT Displays and Super AMOLED Displays.

TFT means Thin-Film Transistor. TFT is the variant of Liquid Crystal Displays (LCDs). There are several types of TFT displays: TN (Twisted Nematic) based TFT display, IPS (In-Plane Switching) displays. As the former can’t compete with Super AMOLED in display quality, we will mainly focus on using IPS TFT displays.

OLED means Organic Light-Emitting Diode. There are also several types of OLED, PMOLED (Passive Matrix Organic Light-Emitting Diode) and AMOLED (Active Matrix Organic Light-Emitting Diode). It is the same reason that PMOLED can’t compete with IPS TFT displays. We pick the best in OLED displays: Super AMOLED to compete with the LCD best: IPS TFT Display.

If you have any questions about Orient Display displays and touch panels. Please feel free to contact: Sales Inquiries, Customer Service or Technical Support.

tft display vs amoled in hindi manufacturer

New Delhi: The technology used in mobile displays in the modern day smartphones has progressed significantly. In the era of touchscreen  smartphones, the display technology has become one of its primary selling points, and certainly its most unique feature. Not only we want the touch screens to offer crisp text, vibrant images, blur-free video and enough brightness, we want them at low cost too.

For instance, HTC One uses Super LCD3 tech, in its 4.7in screen which gives a resolution of 1920 x 1080 pixels, with pixel density of 469 pixels per inch (ppi). This results in super display in terms of crispness and colour reproduction. HTC says the SLCD technology gives the phone better power management, improved viewing angles and is easier to produce.

Here we"ve rounded up all the important information about different mobile screen types below, so you"ll know what to look out for on your next phone.

The Thin film transistor liquid crystal display (TFT LCD) technology is the most common display technology used in mobile phones. A variant of liquid crystal display (LCD), the technology uses TFT technology to enhance image quality. It offers better image quality and higher resolutions as compared to earlier generation LCD displays.

IPS LCD Stands for In Plane Switching liquid Crystal Display. This technology offers better display quality as compared to the TFT-LCD display. The good part about IPS LCD is that it offers better viewing angles and consumes less power. Due to higher costs, it is found only on high-end smartphones. Apple uses a high resolution (640x960 pixels) version of IPS LCD in its iPhone 4, which is also called Retina Display.

Organic Light Emitting Diode (OLED) display technology is much better as compared to the LCD display technology because of its excellent colour reproduction, faster response times, wider viewing angles, higher brightness and extremely light weight designs.

OLEDs are brighter than LEDs and do not require backlighting like LCDs. Since OLEDs do not require backlighting, they consume much less power than LCDs.

Since these display forms are easier to produce, they can be made to larger sizes. Because OLEDs are essentially plastics, they can be made into large, thin sheets.

AMOLED stands for Active Matrix Organic Light Emitting Diode. A step ahead of OLED screens, the AMOLED screens can control each pixel individuality while maintaining the properties of an OLED panel. AMOLED screens use a different subpixel arrangement which can reduce the image quality a bit.

AMOLED screens have all the attributes of an OLED display like excellent colour reproduction, faster response times, wider viewing angles, higher brightness and extremely light weight designs.

Super AMOLED display technology is an advanced version of AMOLED display. Samsung uses this term for the AMOLED panels that they develop. Super AMOLED  screens are built with capacitive touch sensors on the display itself. Super AMOLED display is much more responsive than an AMOLED display. Samsung top-of-the-line Galaxy SII comes engineered with Super AMOLED display technology. Samsung has already took it"s SMOLED screen to next levels by developing Super AMOLED+, HD Super AMOLED+ and FHD Super AMOLED+ screens.

It is a name given by Apple to the high-resolution screen technology introduced on the iPhone 4 in June 2010. Something is a Retina Display when it offers a density of pixels above 163 pixels per inch. The company calls it the Retina display because its pixels cannot be individually identified by a human eye, thus rendering a super sharp display, more crisp text and more clear pictures.

Retina Display is designed to smooth the jagged edges of pixels are provide a higher-quality image than previously available on mobile devices. Apple claims that its resolution is so good that it makes it impossible for the human eye to distinguish individual pixels. Its effects shows up in text, images and videos.

Color boost is simply Moto"s marketing term for their new display. Although it now uses LCD displays, the company fine-tuned its panels to match the saturation of OLED displays while maintaining the higher performance of LCD. It"s somewhere in the middle ground.

tft display vs amoled in hindi manufacturer

OLED displays have become increasingly common and accessible over the past few years. While they were once reserved for premium smartphones, you’ll now find OLED displays at every smartphone price point. Not every OLED display is equal, though – differences in materials and manufacturing processes can result in varying display qualities. In that vein, let’s explore the differences between POLED vs AMOLED, and what these acronyms mean in the real world.

Before differentiating between POLED and AMOLED, it’s worth understanding the fundamentals of OLED display technology. To that end, let’s ignore the P and AM prefixes for now.

If you look at an OLED display under a microscope, you’ll see these diodes arranged in various red, green, and blue configurations in order to produce a full range of colors. OLED has a key advantage over conventional LCDs – individual light emitters can be switched completely off. This gives OLED deep blacks and an excellent contrast ratio.

Naturally, light emitters in an OLED display need a power source in order to fu